नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर (राजस्थान) के ओएसिस शूटिंग रेंज में 30 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित 48वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 में बनारस के प्रतिभाशाली शूटर जिब्रान अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जिब्रान ने इस इवेंट में 300 में से 256 अंक हासिल किए, जबकि 266 अंकों के साथ मुजफ्फरनगर के शूटर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
इस उपलब्धि के साथ ही जिब्रान ने आगामी प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले भी वे कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर बनारस और प्रदेश का गौरव बढ़ा चुके हैं। जिब्रान की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे शहर को गर्वित कर दिया है।
जिब्रान अंसारी जिला राइफल क्लब शूटिंग रेंज, बनारस में नियमित अभ्यास करते हैं। उनके कोच फैजान अहमद ने कहा कि जिब्रान की मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। वहीं, परिवार और कॉलोनी के लोगों में भी हर्ष और उल्लास का माहौल है।
खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने भी जिब्रान को बधाई दी। राजस्थान के खेल एवं युवा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव और सचिव जी.एस. सिंह ने जिब्रान को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिब्रान की यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि कड़ी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। बनारस के इस बेटे ने न केवल अपने माता-पिता और कोच का नाम रोशन किया है, बल्कि शहर के युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बने हैं। आने वाले दिनों में जिब्रान से और भी बेहतर प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की उम्मीद की जा रही है।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
संविदाकर्मियों को लेकर Gehlot ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बात
भारत वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा रिन्यूएबल ग्रोथ मार्केट बनने को तैयार : आईईए
अमृतसर: श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ने ननकाना साहिब से जुड़े सरकार के फैसले को सराहा
पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स से बढ़ रहा दर्द? इन आसान टिप्स से पाएं राहत
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी