Next Story
Newszop

शहर में उत्पात मचाने वाले चार कुख्यात चोर गिरफ्तार

Send Push

नालंदा,बिहारशरीफ 6 मई . नालंदा जिलानगर क्षेत्र के सोहसराय थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह संयुक्त रूप से छापेमारी कर शहर में उत्पात मचाने वाले चार कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश लहेरी, नगर, दीपनगर थाना में ताबतोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार बदमाशों में एक जेवर दुकानदार भी शामिल है, जो चोरी का जेवर खरीदने का काम करता था.

बदमाशों की निशानदेही पर 77 हजार नगदी, दो सोने के डिक्का, सोने की चेन, कर्णवाली, टीका चूड़ी, बिछिया, पायल , सिक्का ताला काटने का बड़ा कटर और चिमटा बरामद किया गया.गिरफ्तार चोरों की पहचाननगर थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला निवासी जमाल का पुत्र मोहम्मद सैफ उर्फ लल्लू , गढ़पर निवासी उपेंद्र महतो का पुत्र छोटू महतो, ज्वेलरी दुकानदार दीपक कुमार और रहुई थाना क्षेत्र के स्व. बिंदा यादव का पुत्र मौजी उर्फ मनोज यादव के रूप में की गयी है.

विधि व्यवस्था डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मरियम टोला के राजो रजक ने शिकायत दर्ज कराई थी. वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार गए हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने उनके घर से जेवर व नगदी की चोरी कर ली थी. एसपी ने घटना के खुलासा के लिए टीम का गठन किया था.बदमाशों ने चोरी का जेवर थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारी गांव निवासी दीपक कुमार के ज्वेलरी दुकान में बेच दिया था. जिसके एवज में दुकानदार ने डेढ़ लाख रुपए बदमाशों काे दिया था. दुकानदार ने जेवरात को गला कर सोने का ढेला बना लिया था. पुलिस उसे जब्त कर ली है.

—————

/ प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now