पटना, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा के पहले पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है. एनडीए हाे या महागठबंधन दाेनाें के बड़े नेताओं ने लगभग अपने मतदान का प्रयाेग कर लिया. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी और महागठबंधन के Chief Minister पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी पटना के वेटनरी काॅलेज में अपने मतदान केंद्र पर मतदान किया.
सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ
Bihar विधानसभा आम चुनाव 2025 के पहले चरण में छह नवंबर को सुबह 11 बजे तक कुल 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी किया गया है. सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 30.32 फीसद वोटिंग हुई है. मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, बेगूसराय में 30.37%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, पटना में 23.71%, भोजपुर में 26.76% तथा बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया. इनमें बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम मतदान हुआ.
तेजस्वी ने जीत का दावा किया
युवाओं काे मतदान के लिए प्रेरित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब काे मिलकर ऐसी सरकार बनाना हैं जो भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त हो, युवाओं पर लाठी न बरसाए और पेपर लीक न करे. तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि Bihar के लोग अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट करें. उन्हाेंने जीत का दावा करते हुए कहा हम जीतेंगे, Bihar जीतेगा, 14 तारीख को नई सरकार बनेगी.
राबड़ी ने बेटाें काे दिय आर्शिवादा
राबड़ी देवी ने वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव और तेज प्रताप दोनों को आर्शिवाद दिया. राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी कट्टा की बात करते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि गोली चलाने और लोगों को अगवा करने वाले उनके ही पार्टी के लोग हैं. जब उनके लोग हिंसा करते हैं, तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में 121 सीटों पर 60.18 प्रतिशत मतदान

3 दिन की नवजात को Air Ambulance से मुंबई भेजा, MP में पहली बार इतने छोटे शिशु को किया एयरलिफ्ट

सीवी रमन बर्थडे: भौतिकी में नोबेल पाने वाले पहले एशियाई, जिसकी खोज से विश्व पटल पर चमका भारत

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी वीरगाथा

बिहार ने वोटिंग में रचा इतिहास! पहले चरण में ही मतदान के 1951 से अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त





