Next Story
Newszop

पहली बार भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक किया : अमित शाह

Send Push

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा- यदि आतंकवादी भारत पर हमले का दुस्साहस करने का प्रयास करेंगे, तो भारत उसका दोगुनी ताकत से जवाब देगा

गांधीनगर, 17 मई . केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा के सांसद अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर महानगर पालिका, गुजरात अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी और गांधीनगर जिला प्रशासन के कुल 708 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया. गांधीनगर के कोलवडा में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी उपस्थित रहे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा कर कहा कि भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पहली बार पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक कर बहावलपुर और सियालकोट स्थित 9 कैम्पों और करीब 15 एयरबेस को नेस्तनाबूद कर दुनिया को अपनी सैन्य क्षमता का स्पष्ट संकेत दे दिया है. प्रधानमंत्री ने बिहार की जनसभा में जनता को दिया गया वचन ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूर्ण किया है. इस हमले में 100 से अधिक आतंकवियों को मिट्टी में मिला दिया गया. पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया. भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस के सामने पाकिस्तान का टिकना संभव ही नहीं है.

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2014 में जब नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बने उससे पहले पाकिस्तान से प्रेरित अनेक आतंकवादी हमलों का भारत के जवान और नागरिक शिकार बनते थे. लेकिन उन हमलों का कोई जवाब नहीं दिया जाता था. वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने भारत पर पाकिस्तान प्रेरित उरी, पुलवामा और पहलगाम के आतंकी हमलों का सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तोइबा और जैश-ए-मोहम्मद जैस कुख्यात आतंकी संगठनों के 9 आतंकवादी कैम्पों को ध्वस्त कर नेस्तनाबूद कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत ही नहीं, बल्कि सुरक्षा क्षेत्र में विश्लेषण करने वाले दुनिया भर के सुरक्षा विशेषज्ञों को भी अचंभित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि जब कभी दुनिया में मिलिट्री ऑपरेशनों की चर्चा होगी, तब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की भी निश्चित ही चर्चा होगी. ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारी माताओं-बहनों के सम्मान में किया. यदि आतंकवादी भारत पर हमला करने का दुस्साहस करने का प्रयास करेंगे, तो भारत उसका दोगुनी ताकत से जवाब देगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा परमाणु बम की धमकी का भारतीय वायु, थल और नौसेना ने ‘ईंट का जवाब पत्थर से’ की तर्ज पर दिया है. उन्होंने इसके लिए गांधीनगर की जनता की ओर से भारतीय सेना और प्रधानमंत्री को बधाई दी और उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात में विकास का यज्ञ शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के इस विकास यज्ञ की तर्ज पर देश का विकास कर रहे हैं और आज भारत हर क्षेत्र में विकसित बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने देश को हर क्षेत्र में विकसित करने के साथ-साथ सुरक्षित रखने का काम भी किया है. उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में भविष्य में भी भारत का सुरक्षा चक्र और मजबूत और अभेद्य रहेगा. गांधीनगर के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा में वृद्धि करने के उद्देश्य से पिछले 6 वर्ष में लगभग 25 हजार करोड़ रुपए के अनेक विकास कार्य शुरू किए गए हैं. केवल गांधीनगर उत्तर विधानसभा में ही 4260 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए पूरे गुजरात की ओर से भारतीय सेना के वीर जवानों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बढ़ते शहरीकरण के बीच पर्यावरण संरक्षण के साथ ही नगरजनों के लिए शहरों में परिवहन, रोजगार, आवास और सभी बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इसीलिए गांधीनगर में भविष्य में उत्पन्न होने वाली जरूरतों को ध्यान में रखकर जनकल्याण के विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. गांधीनगर महानगर पालिका की महापौर मीराबेन पटेल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया.

कार्यक्रम में अहमदाबाद पूर्व के सांसद हसमुखभाई पटेल, गांधीनगर दक्षिण के विधायक अल्पेशभाई ठाकोर के अलावा गांधीनगर महानगर पालिका एवं जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी और उच्च अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now