Next Story
Newszop

असम के राज्यपाल का कार्बी आंगलोंग दौरा शुरू, विकास योजनाओं की समीक्षा

Send Push

डिफू (असम), 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुरुवार को कार्बी आंगलोंग जिले के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। प्रथम महिला कुमुद देवी के साथ राज्यपाल दोपहर 1 बजे डिफू रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

राज्यपाल का स्वागत कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) तुलीराम रोंगहांग, सांसद अमरसिंह टिसो, विधायक विद्या सिंह इंगलेंग (डिफू) और डारसिंग रोंगहांग (हावड़ाघाट) समेत परिषद के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दौरे के पहले दिन राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तरालांग्सो मैदान में नीम का पौधा रोपित किया। इसके बाद उन्होंने काजीर रोंघांगी गेस्ट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में पद्मश्री सम्मानित विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानियों, समाजसेवियों और प्रतिष्ठित नागरिकों से मुलाकात की।

इस दौरान राज्यपाल ने केएएसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य और अन्य सदस्यों के साथ प्रशासनिक और विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर विभिन्न सरकारी योजनाओं और परिषद की कार्यप्रणाली की स्थिति की जानकारी ली।

दिन का समापन डिफू के कार्बी पीपल्स हॉल स्थित सिंग मिर्जेंग अचेताई में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इसके बाद राज्यपाल ने वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल आचार्य 11 जुलाई को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर फ्लैगशिप योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे, जिसमें विकास और जनकल्याण पर विशेष फोकस रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now