Top News
Next Story
Newszop

नेपाल : पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ ठगी के अलावा संगठित अपराध और आय से अधिक संपत्ति मामले में भी मुकदमा

Send Push

काठमांडू, 05 नवंबर . सहकारी ठगी मामले में पुलिस हिरासत में रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ संगठित अपराध और आय से अधिक संपत्ति मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला अदालत कास्की ने रवि लामिछाने की पुलिस हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ा दी है.

पिछले 20 दिनों से पुलिस हिरासत में रहे पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया था. सरकारी वकील ने अदालत में बताया कि सहकारी बैंक ठगी मामले में रवि से पूछताछ पूरी हो गई है लेकिन अपराध की प्रकृति ठगी से बढ़कर होने के कारण 10 दिन की पुलिस रिमांड और दिया जाए.

जिला न्यायाधीश चंद्रकांत पौडेल के समक्ष सरकारी वकील ने पूरक आरोप पत्र दाखिल करते हुए रवि लामिछाने के खिलाफ सहकारी ठगी के अलावा संगठित अपराध और आय से अधिक संपत्ति मामले में भी दोषी बताते हुए पूछताछ के लिए 10 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी. न्यायाधीश पौडेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 दिनों की पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी. रवि के अलावा उनके गोरखा मीडिया में व्यापारिक साझेदार रहे तीन अन्य व्यक्ति की भी पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है.

—————

/ पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now