आज़मगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में बीती रात Saturday काे खेत की मेड़ को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दाेनाें में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और पुलिस बल तैनात करना पड़ा है.
रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने sunday काे बताया कि सिरिही (दुबौली) गांव में दो पट्टीदारों के बीच खेत की मेड़ काटने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. Saturday की रात करीब साढ़े 10 बजे कहासुनी के बाद दाेनाें के बीच लाठी-डंडे चलें और फावड़े से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में जितेंद्र चौहान(40) गंभीर रूप से घायल हो गया. इस सूचना पर माैके पर थाना पुलिस पहुंची और घायल काे अस्पताल भेजा गया लेकिन हरैया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. चार आरोपिताें को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
———–
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like

Billionaire for minutes: रातोंरात अरबपति बना यह शख्स, लेकिन कुछ ही मिनटों में गायब हो गई खुशी, जानें आखिर क्या हुआ ऐसा

Travel Tips: आईआरसीटीसी ने भूटान यात्रा के लिए पेश किया है शानदार टूर पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

उत्तर प्रदेश : बस्ती में रास्ता खाली कराने को लेकर दलित परिवार पर हमला, मुकदमा दर्ज

Amla Navami 2025: कब है आंवला नवमी 30 या 31 अक्टूबर? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

'परेशान करती थी, मुझसे शादी करना चाहती थी…', डॉक्टर सुसाइड केस में गिरफ्तार इंजीनियर ने क्या बताया?..!




