Next Story
Newszop

ऑपरेशन कालनेमि: कारी अब्दुल सहित 29 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

Send Push

image

– चार दिनों में 111 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

देहरादून, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व “ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत चौथे दिन सोमवार को गैर राज्यो के 20 सहित कुल 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। अब तक विगत 04 दिनों में 111 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार के निर्देश पर सोमवार को भी देहरादून जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 20 व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं। विकास नगर क्षेत्र में कारी अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके ओर से जादू-टोना,दैवीय प्रकोप का भय दिखा कर झाड़-फूंक व दुआ के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही थी।

इसके अतिरिक्त प्रेमनगर पुलिस की ओर से थाना क्षेत्रान्तर्गत सडक किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये दवाखाने में छापेमारी की गई, जिसे रोशनाबाद हरिद्वार के रहने वाले दम्पत्ति चलाया जा रहा था। दम्पत्ति की ओर से जडी- बूटी की आड़ में लोगों की बीमारी का शर्तिया इलाज करने के नाम पर दवाईयां बेची जा रही थी, जिससे संबंधित कोई भी दस्तावेज वे उपलब्ध नहीं करा पाए। भोले-भाले लोगों को इलाज के नाम पर दवा बेचने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही अतिक्रमण कर बनाए गए दवाखाने को बंद कराया गया।

गिरफ्तार:

-कारी अब्दुल रहमान पुत्र मो.नजीर निवासी जमनीपुर, सहसपुर, हाल रामबाग,हरबर्टपुर, विकासनगर।

-प्रकाश कुमार शर्मा पुत्र रूप नारायण शर्मा निवासी ग्राम बेलाडी थाना भीवाडी, जिला अलवर, राजस्थान।

-सन्तोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीमपुर फरैंजी थाना किशनी, जिला मैनपुरी, उत्तरप्रदेश।

-अशोक पुत्र गजराज निवासी घैला थाना मडियाऊँ जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश।

-अहतेसाम पुत्र मुत्तजीर निवासी मालाहेडी थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश।

-राम अवतार पुत्र देशराज निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश।

-पप्पू पुत्र गजराज निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश,

-रमेश गिरी पुत्र महेश गिरी निवासी बल्लबगढ़, हरियाणा

-जय राम पुत्र हरकेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तिसोदरा थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश

-दीपू सिंह चौहान पुत्र गोखरन सिंह चौहान निवासी दुर्गा कॉलोनी कोमल पटटी जिला फरुखाबाद, उत्तरप्रदेश

-अजति शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी डारेखाम पो.ओ. छकुराम परसरिया थाना नासिरगंज जिला साराराम बिहार

-चौडी बाबा पुत्र मगन सिंह नि. ग्राम आसमां थाना पकरी ब्रामां जिला नवादा झारखंड

-संदीप बाबा पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम चिरू मरचा थाना पुरलिया जिला पुरलिया पश्चिम बंगाल

-उचित बाबा पुत्र सारणी निवासी ग्राम खैरा थाना तारापुर जिला मुंगेर बिहार

-रामखेलावन पुत्र भगवती निवासी ग्राम हरी ग्राम थाना हरगांव सीतापुर उत्तर प्रदेश

-अभि लाख पुत्र भनजीत निवासी चंडी पुल हरिद्वार

– श्रीकांत पुत्र धनंजय निवासी ग्राम दरिया जनपद पूर्णिया बिहार हाल पता साई मंदिर राजपुर रोड, देहरादून

– हरीश कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी बाल्मीकि मोहल्ला गोपाल प्राथमिक विद्यालय के पास जनपद करनाल हरियाणा हाल पता घाट नंबर 1 हरिद्वार

-चंद्रपाल पुत्र सतयुग निवासी चंडोक मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश

-मनोज कुमार पुत्र रघुनाथ पुरी निवासी ग्राम रम्पुरा, थाना तेन्दुखेडा, जिला नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश,

-अनिल गिरी पुत्र महेश गिरी निवासी मुबारकपुर जनपद उना हिमाचल प्रदेश

-सफेद मंडल पुत्र ताई मंडल निवासी ग्राम हजरतपुर थाना पतोन बालूघाट जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल

-सुनील कुमार पुत्र स्व. पाल सिंह निवासी हाल केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून

-अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय जगन कुमार निवासी 3 नंबर गली राम मंदिर टर्नर रोड थाना क्लेमेंटाउन

-धनपत पुत्र मानसिंह निवासी गौशाला के पास ऋषिकेश विजयनगर जनपद देहरादून

-कुन्दन बाबा पुत्र अधिकारी निवासी मोतीचूर के सामने थाना रायवाला देहरादून

-सुरेश पुत्र पातीराम निवासी मालसी सिनौला राजपुर देहरादून

-शंकर बाबा पुत्र रतन निवासी शालीग्राम घाट भूपतवाला जनपद हरिद्वार

-संजय रोँचला पुत्र सूरत सिंह निवासी हरिपुर, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून

फर्जी दवाखाना चलाने वाले:

—विनोद सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी रोशना बाद जनपद हरिद्वार

—राधा पत्नी विनोद सिंह निवासी रोशना बाद जनपद हरिद्वार———

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now