Next Story
Newszop

निजी हितों के लिए कांग्रेस ने किए संविधान में मनमाने संशोधनः लक्ष्मीकांत वाजपेयी

Send Push

image

image

– कांग्रेस ने धारा 356 का दुरुपयोग कर 88 बार सरकारों को गिरायाः भाजपा उपाध्यक्ष

भोपाल, 16 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की गद्दी को बचाने और व्यक्तिगत हितों के लिए संविधान में संशोधन किए जबकि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की समय सीमा बढ़ाने के लिए संविधान संशोधन किया है.

भाजपा उपाध्यक्ष वाजपेयी बुधवार को भोपाल में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित एवं महापुरूषों को पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ. कार्यशाला में संविधान को नमन कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया. कार्यशाला को राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने भी संबोधित किया.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस और विपक्षी दल देश में एक नैरेटिव सेट करने में सफल रहे कि अगर भाजपा लोकसभा में 400 सीटें जीत जाएगी तो संविधान बदल देगी. कांग्रेस और विपक्षी दलों के इस दुष्प्रचार को तथ्यों के साथ जवाब देने की जरूरत अभी भी है. कांग्रेस पार्टी ने संविधान का किस प्रकार से दुरूपयोग किया है, उसका बड़ा उदाहरण धारा 356 का अनुचित प्रयोग है. कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में सत्ता मे रहते 88 बार धारा 356 का दुरुपयोग कर राज्यों की चुनी गई सरकारों को गिराया है. जबकि 11 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 356 का प्रयोग कर किसी भी सरकार को गिराने का कार्य नहीं किया.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जम्मू-कश्मीर मे अनुच्छेद 370 लागू करने के विरोध में थे. बाबा साहब डॉ. अंबेडकर देश मे समान नागरिक संहिता लाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इसके विरोध में थे. जवाहरलाल नेहरू ने जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक का दर्जा देकर वहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को रोकने का कार्य किया. कांग्रेस ने शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अपने वर्ग विशेष के वोट बैंक को बचाए रखने के लिए संविधान संशोधन कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी निष्प्रभावी बनाने का कार्य किया. इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 1975 में इंदिरा गांधी के चुनाव को शून्य घोषित किए जाने पर गद्दी बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने संविधान में संशोधन किया, जबकि भाजपा ने जो संविधान संशोधन किए हैं वह आरक्षण को बढ़ाने के लिए किए हैं या सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए किए हैं.

1961 में नेहरू जी ने आरक्षण समाप्त करने राज्यों को पत्र लिखा था

वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आरक्षण की विरोधी रही है. 27 जून 1961 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर कहा था कि अब देश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को मिलने वाले आरक्षण की अब आवश्यकता नहीं है, इसे समाप्त कर देना चाहिए. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री मोदी की सरकारों ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण को आगे बढ़ाने के लिए संविधान में संशोधन किए हैं. कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भी आरक्षण से वंचित रखा था. ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के लिए गठित किए गए काका कालेलकर आयोग की प्रस्तुत रिपोर्ट को कांग्रेस की सरकार ने दबाए रखा और ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने दिया. लेकिन जब वीपी सिंह की सरकार बनी, तब श्रद्धेय अटल जी और लालकृष्ण आडवाणी के प्रयासों से मंडल आयोग की सिफारिशें लागू की गईं. भाजपा सरकार ने ही ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य किया है.

कांग्रेस का मूल चरित्र ही तुष्टिकरण और काम निकालने का रहा है-डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की चमड़ी बहुत मोटी हो गई है. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान करने का काम अगर किसी ने किया है तो वह कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने संविधान में एक-दो बार नहीं, बल्कि अपनी जरूरतों के हिसाब से अनेकों संशोधन करने का काम किया. अब जब नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेताओं पर चार्जशीट दाखिल हुई, तो ईडी के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. क्या कांग्रेस कानून से बड़ी हो गई है? कांग्रेस का मूल चरित्र ही तुष्टिकरण कर अपना काम निकालने का रहा है.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. डॉ. अंबेडकर ने जो संविधान हमको सौंपा उसके हिसाब से कोई बड़ा नहीं, कोई छोटा नहीं और कोई ऊंचा-नीचा नहीं होता. प्रधानमंत्री मोदी ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ के मूल मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा साहब का जन्म महू में हुआ. प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने अंबेडकर के नाम पर कुछ नहीं किया. जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनीं बाबा साहब अंबेडकर को सम्मान देने का काम किया गया. हमारी सरकार ने बाबा साहब के नाम से सागर में सेंचुरी, कामधेनु योजना और महू में स्मारक बनाने का काम किया है. 14 अप्रैल को सबने मिलकर महू में बाबा साहब की जयंती मनाई, तब मुझे अहसास हुआ कि बाबा साहब से प्रेम करने वाले लोग देश-विदेश से बड़ी संख्या में आते हैं,उनके रहने के लिए साढ़े तीन एकड़ में धर्मशाला बनाने का फैसला लिया गया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महू को दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से जोड़ने का काम किया गया है.

————-

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now