नई दिल्ली, 30 अप्रैल . गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) के एमबीए (डिजास्टर मैनेजमेंट) प्रोग्राम में दाख़िले के लिए अब 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है.
इस प्रोग्राम में आवेदन के इच्छुक छात्रों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
दाख़िले लास्ट क्वालिफाइंग एग्जाम के मेरिट पर होंगे. यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस इन डिजास्टर मैनेजमेंट में उपलब्ध हैं और कुल सीटें 60 हैं.
इस सेंटर की निदेशक प्रो. अमरजीत कौर के अनुसार यह प्रोग्राम वीकेंड मोड में है. नियमित कक्षाएं शनिवार और रविवार को लगती हैं. इस प्रोग्राम की एक साल की पढ़ाई के बाद कोई छात्र पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट की डिग्री लेकर बाहर निकल सकता है. दो साल पढ़ने के बाद पीजी की डिग्री मिलेगी.
प्रो. कौर ने बताया कि पूरी दुनिया में जिस तरह से डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रशिक्षित लोगों की मांग है, उसे देखते हुए यह तय है कि इस प्रोग्राम की मांग बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस, सैन्य, अर्द्ध सैन्य बलों में इस प्रोग्राम की काफ़ी मांग है.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने निभाई अभिभावक की भूमिका, किया कन्यादान और पखारे दुल्हन के पांव
चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, एक दिन में 5177 यात्रियों का पंजीकरण
जातिगत जनगणना में सरना धर्म को शामिल करे केंद्र : झामुमो
भारतीयों की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : रोमित
जातिगत जनगणना के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत