Next Story
Newszop

पीएमएमवाई के तहत 33 लाख करोड़ रुपये के गारंटी मुक्त ऋण स्वीकृत, 68 फीसदी लाभार्थी महिलाएं: पंकज चौधरी

Send Push

image

नई दिल्ली/नागपुर, 14 अप्रैल . केंद्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत 52 करोड़ लोगों को कारोबार शुरू करने के लिए 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिना गारंटी वाले लोन दिए गए हैं. इन लाभार्थियों में 68 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने नागपुर में राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारियों के 77वें बैच को संबोधित करते हुए यह बात कही. पंकज चौधरी ने आर्थिक वद्धि को लेकर देश के दृष्टिकोण पर कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने 52 करोड़ लोगों को 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिना गारंटी वाले लोन दिए हैं. यह ऋण 50,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के हैं.’’

आईआरएस के 77वें बैच के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में मंत्री ने कहा, ‘‘आज लोग इन लोन की मदद से नए-नए कारोबार की शुरुआत कर रहे हैं. देश की आर्थिक वृद्धि में अपना योगदान दे रहे हैं.’’ चौधरी ने कहा कि इन लाभार्थियों में 68 फीसदी महिलाएं हैं, उन्होंने नए व्यवसाय शुरू किए हैं.

इस अवसर पर केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री ने नवप्रशिक्षित अधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें देश की आर्थिक संरचना को मजबूत करने और करदाताओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इससे पहले उन्‍होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी और परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

इसके अलावा चौधरी ने भारतीय संविधान के शिल्पी, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर स्थित पावन दीक्षाभूमि पहुंचकर नमन किया. वित्‍त रज्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने बाबा साहेब की धरोहरों के संरक्षण और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं. इनमें पंच तीर्थों का विकास, संवैधानिक मूल्यों की चेतना और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाया है, जो इसी संकल्प का प्रमाण हैं.

—————

/ प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now