Top News
Next Story
Newszop

कोयला और बालू के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई, हाईवा और बोलेरो जब्त

Send Push

image

रामगढ़, 5 नवंबर . जिले में कोयला और बालू के अवैध कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पुलिस लगातार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पतरातू और कुजू ओपी क्षेत्र में बालू लदा एक हाईवा और कोयला लदा बोलेरो जप्त किया गया है. इन दोनों अलग-अलग मामलों में अवैध कारोबारी पर कड़ी कार्रवाई की गई है. बालू की तस्करी कर रहे गाड़ी मालिक को गिरफ्तार भी किया गया है.

एसपी ने बताया कि पहली सूचना पतरातू क्षेत्र से मिली थी. वहां तालाटांड़ के रास्ते अवैध बालू की तस्करी हाईवा गाड़ी से की जा रही थी. पुलिस की टीम ने जब छापेमारी शुरू की तो तालाटांड़ के पास एक हाईवा जेएच 02 एजेड 6132 पुलिस को देखकर भागने लगा. जब पुलिस ने पीछा कर उसे रोका तो उस गाड़ी पर 720 सीएफटी बालू लदा हुआ था. ड्राइवर पवन कुमार ने बताया कि वह खुद ही इस गाड़ी का मालिक भी है. वह सीआईसी बस्ती बरकाकाना का रहने वाला है. पुलिस ने उस तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

दूसरी सूचना कुजू ओपी क्षेत्र के महुआ टुंगरी से मिली. यहां कोयला तस्करों के द्वारा अवैध कोयला जमा कर रखा गया था. जिसकी तस्करी बोलेरो से की जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी की तो वहां एक सफेद रंग का बोलेरो (जेएच 05 एस 2626) पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. पुलिस ने उसे बोलेरो से 2 टन अवैध कोयला जप्त किया है.

—————

/ अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now