फिरोजाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत सट्टा माफिया अभियुक्त राशिद की मूल्य 38 लाख 02 हजार पांच सौ चौवन रूपये (38,02,554 रूपये) की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना रामगढ पर दर्ज गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त राशिद पुत्र स्व. अख्तर अली निवासी गली नं0 16 मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ती (02 आवासीय प्लॉट) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त राशिद ने अपराध कारित कर अवैध धन अर्जित किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
वामपंथी दलों के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा जरूरी: विकास रंजन भट्टाचार्य
मराठा आरक्षण मुद्दे पर भाजपा विधायक ने लिखा पत्र, स्पीकर से विशेष सत्र बुलाने की अपील की
महाराष्ट्र: पति से तंग आकर 28 साल की महिला ने की आत्महत्या
गणपति उत्सव और मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुंबई में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
नेशनल स्पोर्ट्स डे हॉकी की समृद्ध परंपरा को जीवंत रखने का प्रतीक: संजीव अरोड़ा