Top News
Next Story
Newszop

सोनीपत में 53 स्कूल संचालक व शिक्षक सम्मानित

Send Push

image

सोनीपत, 27 अक्टूबर .

गन्नौर में हरियाणा यूनिफाइड स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा दीपावली

मिलन और शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. रविवार को समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान

के लिए 53 स्कूल संचालकों और 53 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप स्मृति

चिन्ह और मिठाई भेंट की गई.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान,

डीईओ नवीन गुलिया, डीईईओ जितेंद्र छिक्कारा, बीईओ सतीश कुमार, बीआरसी आजाद दहिया और

एसोसिएशन के प्रधान सुशील त्यागी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. पुष्प वर्ल्ड स्कूल

के बच्चों ने गणेश वंदना सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो

गए.

विधायक कादियान ने उदबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार

और ग्रामीण प्रतिभाओं के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि समाज को मार्गदर्शन देने

वाला और कच्ची मिट्टी को आकार देने वाला शिक्षक होता है. उन्होंने सभी शिक्षकों को

दीपावली की शुभकामनाएं दीं और देश के प्रति अपने दायित्वों को निभाने का आह्वान किया.

इस अवसर पर प्रधान सुशील त्यागी, सुनील त्यागी, अमित बत्रा, नीरज त्यागी, संदीप कादियान,

अजय यादव, अजय भुक्कर, और दीपक भारद्वाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

—————

परवाना

Loving Newspoint? Download the app now