राजगीर, 7 नवंबर . जापान और पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 से पहले आज बिहार के राजगीर पहुंचे. प्रमुख एशियाई हॉकी प्रतियोगिता 11 से 20 नवंबर तक होगी, जिसमें गत चैंपियन भारत, जापान, चीन, मलेशिया कोरिया और थाईलैंड शामिल होंगे. चीन पेरिस ओलंपिक की रजत विजेता टीम की दो खिलाड़ियों फैन युनक्सिया और टैन जिनज़ुआंग को लेकर भारत आया है.
वे अपेक्षाकृत युवा टीम के साथ 11 नवंबर को अपने पहले मैच में थाईलैंड का सामना करेंगे. भारत से उनकी भिड़ंत 16 नवंबर को होनी है.
चीन के मुख्य कोच हुआंग योंगशेंग ने राजगीर पहुंचने के बाद कहा, “हम भारत में आकर और इतना गर्मजोशी से स्वागत पाकर खुश हैं. सभी 25 खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं और बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में एक अच्छे अनुभव की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस बार हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट के दौरान अच्छा खेलना होगा.
इस साल की शुरुआत में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 रांची में तीसरे/चौथे स्थान के मैच में 1-0 की जीत के साथ भारत को ओलंपिक की दौड़ से बाहर करने के बाद जापान पहली बार भारत लौटा. वे बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 का पहला मैच 11 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेंगे और 17 नवंबर को ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत से भिड़ेंगे.
जापान के मुख्य कोच ओजावा काजुयुकी ने भी बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 से पहले अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम ओलंपिक क्वालीफायर के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं और हम यहां आकर बहुत उत्साहित हैं. जब भारत नहीं खेल रहा था तो रांची के प्रशंसक जापान का बहुत समर्थन कर रहे थे. उनकी ऊर्जा संक्रामक थी और इसलिए, हम राजगीर में भी प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्सुक हैं. इस बार हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और हम सभी टीमों, विशेषकर भारत का सामना करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि वे हर मैच को बहुत अधिक तीव्रता के साथ खेलते हैं.
—————
दुबे
You may also like
कोयला मंत्रालय ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम पोर्टल पर माइन ओपनिंग परमिशन मॉड्यूल लॉन्च किया
(अपडेट) पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाज सेवी गोपाल व्यास को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
भरतकुंड महोत्सव का 121 फीट की अगरबत्ती के प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
राहुल के बयान पर उप्र में राजनीतिक उबाल, दिनेश प्रताप ने कहा, अज्ञानता का परिचायक तो अजय ने बताया भाजपा की बौखलाहट
कन्नौज: एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला लापता बच्चे का शव