रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में Saturday को समाहरणालय ब्लॉक-ए के कॉन्फ्रेंस कक्ष में सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने सात शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें राजू कुमार उपाध्याय (राउमवि गागी, कांके), सरोज लकड़ा (रामवि सुकुरहुद्ध, कांके), अनिल कुमार (रामवि टांगर, चान्हो), विनोद कुमार (रामवि लुन्दरी, चान्हो), अजय कुमार (रामवि लालगुटुवा, नगड़ी), सुमन किस्पोट्टा (संत जोसेफ मध्य विद्यालय, हुलहुण्डू, नामकुम) और जीवानी बागे (गोस्नर मध्य विद्यालय) के नाम शामिल हैं.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष इसलिए है क्योंकि अब सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों को सभी रिटायरमेंट लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि वे खुद को व्यस्त रखें. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रहकर अपने अनुभव साझा करें, ताकि विभाग में गुणात्मक सुधार हो सके. उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य और जीवन की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
विदाई समारोह के अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मणिपुर में सियासी हलचल तेज़, सरकार गठन की तैयारी शुरू, बीजेपी विधायकों का दिल्ली कूच
सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट चैंपियनशिप: 5वें दिन एआईपीएससीबी, सीएजी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, एफसीआई और एसएआई ने दर्ज की जीत
हुंकार महारैली में भारी संख्या में आदिवासियों के शामिल होने की बनी रणनीति : गीताश्री
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद` जय भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
इज़राइल ने वापसी रेखा पर सहमति जताई, हमास की पुष्टि से युद्धविराम लागू होगा: ट्रंप