Top News
Next Story
Newszop

हिसार : छह पर्व पर पल-पल की स्थिति पर नजर रखेगी पुलिस : शशांक सावन

Send Push

पुलिस ने छठ पर्व के दृष्टिगत किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

हिसार, 6 नवंबर . पुलिस ने छठ पर्व पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं ताकि छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. हिसार में ओपी जिंदल यमुना घाट नजदीक सूर्य देव मंदिर, जय श्याम विहार कॉलोनी इंडस्ट्रीज एरिया हिसार में महा छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही नवदीप कॉलोनी के पासबालसमंद नहर, आधार अस्पताल के नजदीक, जिंदल पार्क मिलगेट, हिसार दिल्ली रोड सातरोड खास नहर पुल और मंडी आदमपुर में बिश्नोई धर्मशाला पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार को बताया कि छह पर्व के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. हिसार के जिन जिन स्थानों पर महाछठ पूजा का आयोजन है, उन स्थानों पर संबंधित थाना प्रभारी खुद हाजिर रहकर अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे. सभी पीसीआर राइडर लगातार गश्त पर रहेगी. इसी के साथ सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो भीड़ का फायदा उठा शांति व्यवस्था को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे ताकि महाछठ पूजा कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए.

पुलिस ने हिसार में पूर्वाचल समुदाय के श्याम विहार कमेटी के कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्देश दिए है कि वे छठ पूजा कार्यक्रम स्थलों पर वैलियंटर्स की भी तैनाती करें. नियमों की अवहेलना करने और शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. छठ पर्व पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं और छठ पूजा कार्यक्रमों के पास जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक रूट का डायवर्जन किया जाएगा. पुलिस की सभी ड्यूटी गुरुवार दोपहर से प्रभावी हो जाएगी, जो शुक्रवार तक जारी रहेगी.

पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं व शांति व्यवस्था बनाए रखें. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now