बलिया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में जिलाधिकारी कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से भिड़ने वाले शहर कोतवाल योगेन्द्र सिंह बुधवार को लाइन हाजिर कर दिए गए। कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं से एसपी ओमवीर सिंह के साथ डीएम मंगला सिंह मिलने पहुंचे थे।
दरअसल एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री अमन और जिला संगठन मंत्री ऋषभ के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएम से मिलने मंगलवार काे पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ता जिले में प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ अधिकारी से मिलना चाहते थे। लेकिन दो घंटे तक इंतजार कराने के बाद डीएम ने खुद न मिलकर पत्रक लेने के लिए सीओ और कोतवाल को कमरे के बाहर भेज दिया। इस पर छात्र नाराज हो गए और बारिश में जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे थे। जिन्हें हटाने के लिए कोतवाल योगेंद्र सिंह ने कहा था कि घसीट कर कर बाहर कर दूंगा। कोतवाल से छात्रों की धक्का मुक्की भी हुई थी।
इस मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएम से माफ़ी मांगने और कोतवाल को हटाने की मांग की। धरना स्थल पर दूसरे दिन बुधवार को डीएम, एसपी और सीडीओ समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंच गया। डीएम की एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से वार्ता हुई। डीएम ने छात्रों को बताया कि कोतवाल को हटा दिया गया है। इसकी पुष्टि एसपी ओमवीर सिंह ने भी की। इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता धरना समाप्त कर चले गए। उनका कहना था कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर इनकी मांगें पूरी हों इसके लिए फिर डीएम से मिलेंगे।
————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
Malegaon blast case: पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सहित सातों आरोपी बरी
किस्मत ने छिन लिए दोनोंˈ पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Tariff: ट्रंप के टैरिफ से कितना प्रभावित होगा भारत, कौन कौनसी चीजें हो जाएंगी महंगी, जानें यहाँ
रात-रात भर पिटाई, गंदी गालियां और 24 दिन तक खाना नहीं... साध्वी प्रज्ञा को मिली थी भयंकर यातनाएं
इधर दूल्हे को कराया इंतजारˈ तो उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड