अर्जुन के गढ़ में तृणमूल का एकाधिकार
बैरकपुर, 13 अप्रैल . उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में तृणमूल ने सहकारी बैंक का चुनाव निर्विरोध जीत लिया है. भाटपाड़ा-नैहाटी सहकारी बैंक सहकारी समिति चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. पाया गया कि 44 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों के खिलाफ कोई खड़ा नहीं हुआ. परिणामस्वरूप, तृणमूल बिना किसी लड़ाई के जीत गयी. अब तृणमूल कांग्रेस सहकारी समिति का अध्यक्ष चुनेगी.
लंबे अरसे तक भाटपाड़ा से विधायक रहे अर्जुन सिंह कभी इस सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे. 2019 में भाजपा में शामिल होने के बाद जीतू साव इस सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने थे. उनके निधन के बाद से अध्यक्ष का पद खाली था. इस बार चुनाव में विपक्षी पार्टी 44 सीटों में से किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं दे पाई. परिणामस्वरूप तृणमूल पूर्ण बहुमत से जीतकर बोर्ड बनाने की राह पर है.
गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी अर्जुन सिंह की भाटपाड़ा और नैहाटी इलाके में मजबूत पकड़ थी. लेकिन 24वें लोकसभा चुनाव में बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद ‘बाहुबली’ नेता को किनारे कर दिया गया है. अब केवल भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र ही व्यावहारिक रूप से उनके नियंत्रण में है. उनके बेटे पवन सिंह यहां से भाजपा के विधायक हैं.
—————
/ गंगा
You may also like
उत्तर प्रदेश में 20 जिलों को सीधा फायदा देंगे 4 नए एक्सप्रेसवे, इन इलाकों से गुजरेगें
Top 3 5-Star Safety Cars with Sunroof in India: Tata, Mahindra & Kia Lead the Way
रोहित शर्मा का ऐसा Aura देख दंग रह जाएंगे आप, दिल्ली के लोग भी करते हैं हिटमैन को बहुत प्यार
यूपी के प्रयागराज में एक दलित को जिंदा जलाकर मारा गया, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अजय राय
Yellowjackets सीजन 3 का फिनाले: पिट गर्ल की पहचान का खुलासा