क्विटो, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोपा अमेरिका महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अंतिम मुकाबले में शुक्रवार को ब्राज़ील ने एक खिलाड़ी कम होने के बावजूद मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए कोलंबिया को 0-0 की बराबरी पर रोक दिया। यह मैच गोलरहित ड्रॉ रहा, जबकि कोलंबिया को 70 मिनट तक एक अतिरिक्त खिलाड़ी के साथ खेलने का फायदा नहीं मिल सका।
मैच का टर्निंग पॉइंट 21वें मिनट में आया, जब ब्राज़ील की गोलकीपर लोरेना को रेड कार्ड दिखाया गया। कोलंबिया की लिंडा कैईसेडो के तेज़ काउंटर अटैक के दौरान लोरेना ने बॉक्स से बाहर आकर हैंडबॉल किया, जिसके बाद रेफरी मिलाग्रोस अरुएला ने सहायक रेफरी मिरियाना अकीनो से सलाह लेकर उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया। इसके बाद ब्राज़ील ने सब्स्टीट्यूट गोलकीपर क्लाउडिया को मैदान पर उतारा।
कोलंबिया के पास कई मौके थे लेकिन वैलेरिन लोबोआ और मायरा रामिरेज़ के प्रयास गोल में तब्दील नहीं हो सके। मैच के बाद लोबोआ ने कहा, “यह बहुत मुश्किल और थकाने वाला मुकाबला था। हम जीतना चाहते थे, लेकिन अब हमें सेमीफाइनल की तैयारी पर ध्यान देना है।”
दूसरी ओर, ब्राज़ील ने रक्षात्मक रणनीति अपनाते हुए दूसरे हाफ में कुछ काउंटर अटैक किए। यास्मिन, गाबी पोर्टिल्हो और डुडिन्हा ने गोल करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। यास्मिन का एक फ्री किक इंजरी टाइम में क्रॉसबार से टकराया और गोल में तब्दील नहीं हो सका।
गोलरहित ड्रॉ के बावजूद ब्राजील की खिलाड़ी पोर्टिल्हो ने टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि यह मुकाबला बहुत कठिन होगा, लेकिन एक खिलाड़ी कम होने के बावजूद हम इस नतीजे से खुश हैं। अब हमें सेमीफाइनल की तैयारी करनी है।”
हालांकि यह मुकाबला नॉकआउट पर असर नहीं डालेगा क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी थीं। ग्रुप बी में शीर्ष पर रही ब्राजील अब मंगलवार को उरुग्वे से भिड़ेगी, जबकि कोलंबिया, जो आठ अंकों के साथ ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही, सोमवार को ग्रुप ए की विजेता अर्जेंटीना से सेमीफाइनल खेलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी की कहानी, स्कॉटिश द्वीप से न्यूयार्क तक कैसे पहुंचीं
थाईलैंड-कंबोडिया की लड़ाई मुझे भारत-पाक की याद दिला रही... ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से की बात, बड़ा ऐलान
बिहार के बोधगया में वियतनाम के यूट्यूबर्स आपस में क्यों उलझ रहे हैं?
एशिया कप 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 सितंबर को होगा
राजस्थान: झालावाड़ के बाद करौली में भी खुली पोल, जर्जर छत ढह गई, बाल- बाल बचे बच्चे