Next Story
Newszop

मां की आंखों के सामने बेटी पर चली गोली, हमले का शिकार बन गई मासूम रूमाना

Send Push

भीलवाड़ा, 5 मई . रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने दिनदहाड़े गोली चला दी. घटना में 22 वर्षीय युवती रूमाना गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपित युवक अपनी प्रेमिका को मारने की नीयत से आया था, लेकिन गलती से दूसरी युवती को निशाना बना बैठा.

गोली लगने के बाद रूमाना को तुरंत महात्मा गांधी हॉस्पिटल (भीलवाड़ा) में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत काे देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. युवती के पेट और कमर के बीच दो गोलियां लगी हैं, जो शरीर में ही फंसी हुई हैं.

वारदात के बाद आरोपित युवक ने अपनी ही कनपटी पर पिस्टल रखकर खुद को मारने की कोशिश की, लेकिन ट्रिगर दबाने पर गोली नहीं चली. इसी दौरान बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. फिर पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया.

घायल युवती की मां साजिया बानो ने बताया कि वे लोग कोटा से भीलवाड़ा किसी शोक सभा में आए थे और सोमवार को लौटने वाले थे. जैसे ही बस में बैठने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक उसकी बेटी रूमाना पर गोली चला दी गई. भीड़ में कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक युवक लाल शर्ट में अपनी कनपटी पर बंदूक रखे है और ट्रिगर दबा रहा है, तब उन्हें यकीन हुआ कि उसी ने गोली चलाई है. उन्होंने शोर मचाया और लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित युवक का नाम लोकेश शर्मा है. वह अपनी प्रेमिका रानी को मारने की नीयत से बस स्टैंड आया था. लेकिन, रूमाना और रानी में काफी समानता होने की वजह से उसने गलती से रूमाना को गोली मार दी. आरोपित ने रानी की एक घंटे तक रैकी की थी और लड़की जैसा गेटअप पहन रखा था. उसने विग और महिलाओं जैसे कपड़े पहन रखे थे ताकि किसी को शक न हो.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी श्याम सुंदर ने बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमले की पूरी योजना कब और कैसे बनाई गई थी.

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपित के पास हथियार कहां से आया.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now