Top News
Next Story
Newszop

बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत

Send Push

भरतपुर, 7 नवंबर . उद्योगनगर थाना इलाके में घर के बेसमेंट में भरे पांच फीट पानी में तीन साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चा अपनी बहन को ढूंढते हुए सीढ़ियों से बेसमेंट में उतर गया था. मां और छोटा भाई सो रहे थे.

बच्चे के चाचा अतुल कुमार ने बताया कि हादसे में ध्रुव (3) पुत्र प्रदीप की मौत हुई है. दोपहर में ध्रुव की मां श्रीमती (34) बरामदे में चारपाई पर तीन महीने के बेटे को लेकर सो रही थी. ध्रुव भी वहीं पास में बोतल से दूध पी रहा था. बड़ा भाई प्रदीप बाहर गया हुआ था. मैं पत्नी और बेटी तान्या (3) के साथ किसी काम से भरतपुर चला गया था. ध्रुव और तान्या साथ खेलते थे. बुधवार को बड़ी बहन दिखाई नहीं दी तो ध्रुव उसकी तलाश में बरामदे से बाहर निकल आया. उसकी मां सो गई थी. किसी को उसके निकलने का पता नहीं चला. तान्या को ढूंढते हुए ध्रुव घर के बेसमेंट तक पहुंच गया. बेसमेंट में पांच फीट पानी भरा है और वह डूब गया. दोपहर में जब भाभी श्रीमती की आंख खुली तो वह ध्रुव को तलाशने लगी. अतुल ने बताया कि भाभी ने कॉल कर कहा कि ध्रुव नहीं मिल रहा है. क्या वह तुम्हारे साथ गया है. भतीजे के लापता होने की बात सुनकर हम जल्दी घर पहुंचे और हर तरफ उसकी तलाश की. लोगों से पूछा. मैं उसे एक बार बेसमेंट में देख चुका था, लेकिन वह वहां नहीं दिखा. बेसमेंट में उतर कर देखा तो वहां नीचे बने एक छोटे कमरे में उसका शव पानी में नजर था. पास ही दूध की बोतल भी मिली.

भतीजे को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, वहां से हमें आरबीएम हॉस्पिटल जाने को कहा. सरकारी हॉस्पिटल ले गए तो डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की मौत हो चुकी है. अतुल ने बताया कि यह पानी फर्श लीक होने से अपने आप भर जाता है. आस-पास कोई नदी-तालाब भी नहीं है. इसका फर्श लीक करता है. दीपावली पर पानी बाहर निकलवाया था. हालांकि फिर से भर गया. ऐसा पिछले तीन साल से हो रहा है. बेसमेंट में सीढ़ियों के पास जाली का गेट लगाया हुआ है. यह गेट खुला रह गया. इससे हादसा हुआ.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now