Top News
Next Story
Newszop

उप्र सरकार द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण का आवेदन अब दस तक कर सकेंगे बेरोजगार

Send Push

लखनऊ,02 नवंबर योगी सरकार ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीयवर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय चरण मेंअन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए आवेदन तिथि में विस्तार कर दिया गया है.अब इच्छुकअभ्यर्थी 10 नवंबरतक ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिएऑनलाइनआवेदन कर सकतेहैं. पहलेआवेदन कीअंतिम तिथि

30 अक्टूबर थी.इस योजना केअंतर्गतअब तक नौ हजार से अधिक आवेदक अपने आवेदन को अंतिम रूप से जमा कर चुके हैं.

प्रदेश के पिछड़ा

वर्ग कल्याण एवं

दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र

प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने

बताया कि अन्य

पिछड़े वर्ग के

शिक्षित बेरोजगार युवक और

युवतियों के हितों

को ध्यान में

रखते हुए आवेदन

तिथि में विस्तार

का निर्णय लिया

गया है, जिससे

अधिक से अधिक

युवा इस कार्यक्रम

से जुड़ सकें.

संशोधित समय-सारिणी

के अनुसार, प्रशिक्षणार्थियों

को अपने आवेदन

के साथ सभी

आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्र और

अन्य दस्तावेज ऑनलाइन

अपलोड करने होंगे.

इसके पश्चात, आवेदन

की प्रति डाउनलोड

कर उसे समस्त

आवश्यक अभिलेखों सहित 10 नवंबर

तक संबंधित जिला

पिछड़ा वर्ग कल्याण

अधिकारी के कार्यालय

में हार्ड कॉपी

के रूप में

जमा करना आवश्यक

है.

11 नवंबर से 16 नवंबर 2024 तक

जिला पिछड़ा वर्ग

कल्याण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन

प्राप्त आवेदनों और उनके

अभिलेखों का प्रिंट

प्राप्त कर आवेदकों

के आय, जाति

प्रमाण पत्र तथा

शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन

सत्यापन किया जाएगा.

इसके बाद, पात्र

प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन

सत्यापित कर लॉक

किए जाएंगे और

त्रुटिपूर्ण अथवा अपात्र

आवेदनों को अस्वीकृत

किया जाएगा. प्रशिक्षणार्थियों

की सूची तैयार

कर, निदेशालय द्वारा

संस्थावार एवं पाठ्यक्रमवार

आवंटित लक्ष्य के अनुसार,

जनपद स्तर से

अनुमोदन के बाद

चयनित लाभार्थियों के

नाम डिजिटली लॉक

किए जाएंगे. इसके

साथ ही, चयनित

उम्मीदवारों की प्रतीक्षा

सूची भी तैयार

की जाएगी, जिसे

जिला स्तरीय चयन

समिति का अनुमोदन

प्राप्त होगा.

18 नवंबर से

24 नवंबर तक

चयनित अभ्यर्थियों को

संबंधित संस्था में प्रवेश

दिलाते हुए निलिट

में रजिस्ट्रेशन किया

जाएगा. प्रवेश न लेने

वाले उम्मीदवारों की

जगह प्रतीक्षा सूची

से अभ्यर्थियों को

एलाटमेंट दिया जाएगा.

इस प्रक्रिया के

अंतर्गत प्रवेश की स्थिति

पोर्टल पर ऑनलाइन

अपडेट की जाएगी

और प्रशिक्षणार्थियों के

आधार उपस्थिति प्रणाली

हेतु प्रक्रियाएं पूर्ण

की जाएंगी. 25 नवंबर

से

प्रदेश स्तर पर

सभी जनपदों में

चयनित प्रशिक्षणार्थियों का

प्रशिक्षण एक साथ

प्रारम्भ किया जाएगा.

निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण

डॉ. वंदना वर्मा

ने कानपुर देहात

और श्रावस्ती को

छोड़कर सभी जिला

पिछड़ा वर्ग कल्याण

अधिकारियों को निर्देशित

किया है कि

द्वितीय चरण की

संशोधित समय-सारिणी

का व्यापक

प्रचार-प्रसार किया जाए.

साथ ही, शासनादेश

एवं पूर्व निर्गत

दिशा-निर्देशों के

अनुसार निर्धारित समय में

सभी आवश्यक कार्यवाही

पूरी की जाए.

/ उपेन्द्र नाथ राय

Loving Newspoint? Download the app now