भागलपुर, 28 अप्रैल . अपने विभिन्न मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने सोमवार को कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया.
धरने में शामिल आपदा मित्रों ने सरकार से सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, लंबित वेतन और प्रशिक्षण भत्ता के भुगतान की मांग की. धरना दे रहे आपदा मित्रों का कहना है कि वे वर्ष 2023 से लगातार सेवा में हैं. लेकिन अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. साथ ही पटना में कराई गई ट्रेनिंग का भी भुगतान अब तक नहीं हुआ है.
हम लोग पिछले साल से काम कर रहे हैं. लेकिन न वेतन मिला और न ही ट्रेनिंग का पैसा. हमें अपना परिवार पालना मुश्किल हो गया है. सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए. आपदा मित्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
/ बिजय शंकर
You may also like
मां भारती की धरती पर जन्म लेने वालों के मूल में भारतीयता : विजय सिन्हा
झारखंड : लड़की का धर्म-नाम बदलकर किया निकाह, भाजपा बोली- 'लव जिहाद का मामला, कार्रवाई हो'
Tahawwur Rana's Remand Extended : तहव्वुर राणा की रिमांड 12 दिन के लिए बढ़ाई गई, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार ⤙
दोस्तों संग ऋषिकेश नहाने गया हिसार का युवक गंगा में बहा