Next Story
Newszop

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प पुलिस बल तैनात

Send Push

हजारीबाग, 13 अप्रैल . जिला के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में यज्ञ की समापन के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. घटना रविवार रात की है. बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान झुरझुरी मस्जिद के पास दो समुदाय के बीच हिंसक झड़़क के दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई. इसके अलावे उपद्रवियों ने एक घर में रखा हुआ पुवाल को भी आग के हवाले कर दिया. जहां फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने घटना के बारे में कहा कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. वहीं उपद्रवियों के बारे में पुलिस पहचान जुटा रही है.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

—————

/ राहुल कुमार

Loving Newspoint? Download the app now