Next Story
Newszop

वृक्षों की देखभाल के लिए हर बूथ पर नियुक्त किए जाएंगे वृक्ष पालक : प्रकाश पाल

Send Push

कानपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नौ जुलाई से विशेष वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत होगी। पर्यावरण को सुरक्षित रखने और हरियाली बढ़ाने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। प्रत्येक बूथ पर लगाए जाने वाले 10 वृक्षों की देखभाल के लिए 10 वृक्ष पालक नियुक्त किए जाएंगे, जो नियमित रूप से इन पौधों की निगरानी और सुरक्षा का दायित्व निभाएंगे। यह जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से निभाई जाएगी। यह बातें शनिवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भाजपा क्षेत्रीय मुख्यालय में बैठक कर अभियान की रूपरेखा व दिशा निर्देश देते हुए कही।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि अभियान की सफलता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है, जो जिलावार निगरानी करेगी। इस टीम के प्रमुख आलोक शुक्ला होंगे, जो नियमित रूप से वृक्षारोपण की स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ इन वृक्षों की सुरक्षा और वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि यह अभियान केवल एक औपचारिकता न होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम सिद्ध हो।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि मॉनिटरिंग टीम में 17 और सदस्यों को जोड़ा गया है जो प्रत्येक जिले में निगरानी करेंगे ।

बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, सुनील तिवारी, मोहित सोनकर, वीरेंद्र तिवारी,शोभा श्रीवास्तव, दिनेश मौर्या, अमित परिहार, राम सिंह चंदेल, जितेंद्र सचान, सहित क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now