उदयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर शहर सहित जिलेभर में शनिवार को तड़के से जारी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नदी-नाले उफान पर आने से कई मार्ग बंद हो गए। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही तेज बारिश से जलाशयों में तेजी से पानी की आवक हुई। इससे उदयसागर और मानसी वाकल बांध के गेट बढ़ाने पड़े। वहीं एकलिंगपुरा ब्रिज पर भरे पानी में बच्चों से भरी स्कूल बस फंस गई, जिसे ग्रामीणों और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मौके पर पहुंचकर धक्का देकर बाहर निकाला। प्रशासन ने सुबह स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किये जिससे अभिभावकों को खासी परेशानी हुई। भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चों को पुनः भीगते हुए स्कूल लेने दौड़ना पड़ा।
सुबह स्कूल जाने के दौरान एकलिंगपुरा ब्रिज पर पानी में 30 बच्चों से भरी बस फंस गई। इस दौरान मौके से गुजर रहे उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस को धक्का देकर बाहर निकाला। इसके बाद बच्चों को सुरक्षित बस से उतारा गया।
कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से झीलों और बांधों का स्तर तेजी से बढ़ा। उदयसागर बांध के गेट पहले 1-1 फीट खुले थे, जिन्हें बढ़ाकर 3-3 फीट किया गया और उसके कुछ ही देर बाद पानी की आवक को देखते हुए 5-5 फीट खोल दिए गए। मानसी वाकल बांध का एक गेट 6 इंच और दो गेट 4-4 इंच खोल दिए गए हैं। पहले एक गेट 4 इंच और दो गेट 2-2 इंच खुले थे।
लगातार बारिश से झाड़ोल और ओगणा क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं। बदराणा और मोहम्मद फलासिया मार्ग बाधित हो गए। ओगणा से झाड़ोल जाने वाला थोबावाड़ा मार्ग बंद हो गया। ओगणा-झाड़ोल मार्ग पर रोयली नदी उफान पर है। पड़ावली में वाकल नदी पर पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण गोगुंदा-ओगणा मार्ग बंद कर दिया गया।
भारी बारिश और रेड अलर्ट को देखते हुए उदयपुर जिला कलेक्टर ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया। सलूंबर कलेक्टर ने भी क्षेत्र में छुट्टी की घोषणा की।
कुराबड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुलावास स्थित करमाल स्कूल की बाउंड्री वॉल देर रात तेज बारिश से गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
Health Tips- गुड़ के साथ चने खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लभा, जानिए कैसे करना है सेवन
मायावती का सनसनीखेज बयान: अखिलेश की सपा पर दलित विरोधी होने का इल्जाम!
Health Tips- क्या आप पीरियड्स के दर्द से परेशान हैं, राहत पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स
खर्राटे को हल्के में न लें, एक` छोटी सी गलती और हो सकते हैं आपको ये गंभीर रोग