मुरादाबाद, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लखनऊ रेल मंडल के सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड में 8 नवम्बर को विकास कार्य के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन संख्या 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस रास्ते में तीन घंटे रोककर चलाई जाएगी. (14007) रक्सौल-आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस सात नवंबर को तीन घंटे 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. (12238) जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस सात नवंबर को सुल्तानपुर-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से चलाई जाएगी. इस दौरान लंबुआ और जौनपुर सिटी स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि इसके अलावा (12370) देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस सात नवम्बर को सुल्तानपुर-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी. (03311) धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 7 नवम्बर को वाराणसी-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
अलीगढ़ में स्टार क्रिकेटर 'रिंकू सिंह' और 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से पटाखों की धूम
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के साथ गठबंधन से किया इनकार
कल्याण बनर्जी की चुनौती के बाद श्रीरामपुर पहुंचे सुकांत, सभा को किया संबोधित
बीएसएफ भर्ती 2025: कांस्टेबल GD के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
रेलवे ने जारी किया एनजेपी थाना मोड़ खाली करने का नोटिस, धरने पर बैठा व्यापारी