Next Story
Newszop

भाजपा युवा मोर्चा का नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर हरिपुरधार में प्रदर्शन

Send Push

नाहन, 18 अप्रैल . सिरमौर जिले के हरिपुरधार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा नेशनल हेराल्ड घोटाले के विरोध में शुक्रवार काे जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

विरोध प्रदर्शन के तहत हरिपुरधार बाजार में जुलूस निकाला गया और गांधी परिवार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से घोटाले में संलिप्त लोगों को जेल भेजने की मांग की गई.

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणबीर ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार के माध्यम से वर्षों से देश की जनता का पैसा लूटा जा रहा है और एक खास परिवार को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने टैक्स के पैसों का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन के नाम पर दिए हैं, जो केवल एक परिवार का हित साधने के लिए प्रयोग हो रहा है.

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलबीर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में लगातार घोटालों के जरिए आम जनता के पैसे का दुरुपयोग कर पार्टी नेताओं और उनके करीबियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.

—————

/ जितेंद्र ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now