सुलतानपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव की धूम है. इस पर्व में जहां शहर के अंदर सैकड़ों पूजा पंडाल और विभिन्न प्रकार की लाइटिंग चर्चा का केंद्र है. वही पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्बारा शून्य से शतक तक की गाथा और खाटू श्याम जी का पूजा पंडाल हजारों श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
शहर के मेजरगंज ठठेरी बाजार में बाल दुर्गापूजा समिति की ओर से बाल दुर्गा का पंडाल सजाया गया है. जो 44 वर्षों से सजता चला आ रहा है. इसके ठीक बगल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पहली बार खाटू श्याम बाबा का पंडाल लगाया गया है. इसको सजाने से लेकर अन्य देख रेख अंकित अग्रहरि कर रहे हैं.
इस पंडाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में वस्त्र, शस्त्र के साथ साथ संघ की वीर गाथा की दर्जनों तस्वीरें लगाई गई हैं. इसके अलावा संघ के 1925 के संस्थापक से लेकर आज तक 2025 संघ के सर संघ चालक की फोटो भी यहां लगाई गई है.
इसके अलावा संघ के अन्य अनुसांगिक संगठनों को भी विस्तार से दर्शाया गया है. अखंड भारत का मानचित्र भी लगाया गया है देश का विभाजन कब कब हुआ है इसको भी दर्शाया गया है.
विभाग प्रचारक प्रकाश जी ने बताया कि संघ की साधना के सौ वर्ष पूरे हुए हैं,. इन सौ वर्ष की यात्रा में संघ के कार्यो को दर्शाया गया है. संघ को लेकर जागरूकता के लिए इस पंडाल को सजाया गया है. यही से चंद कदम की दूरी पर एलईडी के माध्यम से संघ द्वारा किए गए कार्य को प्रदर्शित किया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
कैम्पस प्लेसमेंट के तरीके बदल रहा है AI, जान लें अब आपमें क्या ढूंढ रही हैं कंपनियां
सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! त्योहारों से पहले जेब पर भारी पड़ रहा सोना
पत्नी के लिए परफेक्ट करवा चौथ गिफ्ट, ये 5 स्मार्ट गैजेट्स हैं ट्रेंड में टॉप, यहां देखें लिस्ट
खूबसूरती की चाहत में कहीं आप भी तो अपने आपको नहीं डाल रहे खतरे में, हेयर डाई से ऐसे पड़ेगा किडनी पर असर
पाइल्स के दर्द का ये है रामबाण` उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने बताया तरीका