वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में चौक कोतवाली स्थित आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में रुई से की गई सजावट में रविवार की सुबह आरती के दौरान लगी आग से पांच लोग झुलस गए। जख्मी लोगों को तत्काल ही महमूरगंज क्षेत्र के जेएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के अनुसार एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, चौक फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना में लोगों के जख्मी होने की सूचना पर शहर दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों एवं पुलिस प्रशासन से जानकारी ली। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंदिर में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
मप्र के इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि, 'मुस्कान' संकुल संगठन स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होगा सम्मानित
ग्राम विकास अधिकारी और चपरासी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान में डिजिटल जनगणना की तैयारियां शुरू, पहली बार सेल्फ सेंसस पोर्टल लॉन्च होगा
24 घंटे बाद बरामद किया गया लापता प्रवासी मज़दूर का शव
मालपुरा सांप्रदायिक दंगे के दौरान दोहरे हत्याकांड के 13 आरोपी बरी