करोड़पति बनाने का झांसा देकर स्कीम बताता था, गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना
अजमेर, 14 अप्रेल(हि.सं). अजमेर में अनेक पुलिसकर्मियों को ठगने वाले सिपाही पवन मीणा को आखिर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने एक आदेश जारी कर निलम्बित कर दिया है. आरोपित सिपाही फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश में टीम रवाना कर दी है.
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के अनुसार आरोपित के खिलाफ सिपाही दीपक वैष्णव ने 9 अप्रेल 2025 को क्लाक टावर पुलिस थाना अजमेर में मुकदमा दर्ज कराया था. बताते है कि उसके साथ आरोपित ने एक करोड़ की ठगी की थी.
दीपक ने बताया कि ठगी का मास्टरमांइड करौली का रहने वाला है. वह उसका बैचमेट भी था. आरोपित नेशनल हाइवे पर प्रोजेक्ट बताकर इन्वेस्ट के लिए प्रेरित करता था और उससे चौगुनी कमाई होने की बाते करता था.
उसके अनुसार जीवन में नौकरी की तन्ख्वाह से गुजारा नहीं चलता इस लिए बड़ा सोचने की बात करता था. उसने अपने सरकारी टीचर भाई कुलदीप के साथ मिलकर अजमेर जिले के पुलिस कर्मियों को करोड़पति बनाने के सपने दिखाए और उनसे इन्वेस्टमेंट कराया. मुकदमा दर्ज होते ही पवन मीणा और उसका भाई कुलदीप फरार हो गए. वंदिता राणा ने टीम गठित कर आरोपित को पकड़ने के आदेश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ संतोष
You may also like
देश में फिर से लू और बेमौसम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में शोध को गति देने के लिए आईआईटी दिल्ली की नई पहल
साँप के डंक मारने का इलाज जरूर पढ़ें। पता नहीं कब आपके काम आ सकता है।
दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी के आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में हंगामा, छात्र कर रहे हैं भूख हड़ताल
प्रदेश के सभी जिलों में सीएसए को प्रशिक्षित करा रही योगी सरकार