-एसपी ने डायल 112 के पदाधिकारी को किया सस्पेंड
पटना, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बिहार में मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिरोखर गांव में शनिवार को पुलिस पर पत्थरबाजी हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस के पीछा करने के दौरान दो शराब तस्कर की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की।
मरने वाले शराब तस्कर में रामप्रीत मुखिया का बेटा राजकिशोर मुखिया है। जबकि दूसरा जीतन मुखिया का बेटा सचिन मुखिया है। दोनों का घर सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिंगयाही का है। डीएसपी नीरज कुमार वर्मा और डीएसपी अमित कुमार घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को शराब तस्करी से जुडी खबर मिली थी। इसी को लेकर डायल 112 पर सवार पुलिस वालों ने शराब तस्करों का पीछा करना शुरू किया। शराब तस्करों के बारे में बताया जा रहा है कि वे बाइक पर सवार होकर शराब लेकर जा रहे थे। इसी दौरान मधवापुर थाना के डायल 112 के वाहन ने उनका पीछा किया। हालांकि इसी दौरान तस्करों की बाइक की टक्कर डायल 112 से हो गई और एक तस्कर ने वहीं दम तोड़ दिया। दूसरा तस्कर बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
तस्कर की मौत से गुस्साए लोगों ने एनएच-552 को जाम कर दिया। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बाद में जब पुलिस वहां जाम छुड़वाने आई तो भीड़ ने पहले पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस पर पत्थरबाजी की और उनके हथियार छीनने की कोशिश की। मधुबनी एसपी ने एसआई को किया सस्पेंड
पुलिस की गाड़ी से हुई टक्कर में एक की मौत और उसके बाद मचे बवाल को मधुबनी एसपी ने गंभीरता से लिया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते डायल 112 के पदाधिकारी चंद्रमोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली के 387 रनों के जबाव में भारत तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक 5 विकेट खोकर 316 के स्कोर तक पहुंचा
बिहार के 80.11 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराया गणना प्रपत्र : चुनाव आयोग
हवलदार संजय सिंह पुष्पवाण को मरणोपरांत डैग हैमरस्कॉल्ड पदक से सम्मान
कोचिंग सेंटर अब 'पोचिंग सेंटर' बन गए हैं : उपराष्ट्रपति
एअर इंडिया पायलटों के साथ विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट की करेगी समीक्षा