Next Story
Newszop

(अपडेट) विशाल मेगा मार्ट में आग, एक की मौत

Send Push

नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । करोल बाग के पदम रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट की चार मंजिला इमारत में शुक्रवार शाम लगी आग 13 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं बुझी है। आग दूसरी मंजिल पर लगी थी। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकमिर्याें ने जैसे-तैसे देर रात दूसरी मंजिल पर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दाैरान दमकलकमिर्याें काे बताया गया था कि एक व्यक्ति लापता है। जांच करने पर एक व्यक्ति लिफ्ट के पास रात दाे बजे अचेत अवस्था में मिला। जिसे पुलिस ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दमकल अधिकारी के अनुसार फिलहाल अभी तीसरी मंजिल पर आग बुझाने का काम जारी है।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन के अनुसार रात में सर्च ऑपरेशन में कुमार धिरेंद्र प्रताप सिंह (25) आग लगने के दौरान लिफ्ट में फंस गए थे। उन्हें तुरंत निकालकर आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम करीब 6.44 बजे दमकल विभाग को करोलबाग स्थित मेगा मार्ट की इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही आस पास के फायर स्टेशनों से 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी एम के चट्टोपाध्याय ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल से शुरू हुई थी। कपड़े और प्लास्टिक के सामान होने के कारण आग पूरी इमारत में तेजी से फैल चुकी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now