अशोकनगर, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने पार्टी की स्थापना दिवस पर रविवार को अशोक नगर जिला कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने ढाकोनी मंडल के ग्राम धुर्रा बूथ क्र. 54 में बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विचार आधारित राजनीतिक दल है. हमारी पार्टी ने अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया. पार्टी का स्थापना दिवस संगठन के महापुरुषों के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है. स्थापना दिवस पर्व कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने का साहस, संयम एवं समन्वय का अभूतपूर्व संचार करने के साथ हमारा मार्गदर्शन करता है. भाजपा धारा 370, राम मंदिर जैसे हर संकल्पों को पूरा कर रही है और जनता से किए एक-एक वादे को पूरा करती है.
प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि भाजपा देश का पहला राजनीतिक दल है. हमारी पार्टी ने सदैव राष्ट्र प्रथम मानकर कार्य किया और राष्ट्रवादी विचारों को अंगिकार किया और आज तक अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया. भाजपा जनसंघ के समय से लेकर आज तक के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत व परिश्रम से आज एक विशाल वट वृक्ष जैसी पार्टी बन गई है. एक समय था, जब पार्टी के देश में सिर्फ दो सांसद थे, तब कई राजनीतिक दलों के नेता हमारे ऊपर हंसते थे कि दो सांसदों का राष्ट्रीय राजनीतिक दल है. लेकिन आप सभी कार्यकर्ताओं की लगन, मेहनत व निष्ठा से ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. विश्व में सबसे अधिक कार्यकर्ताओं वाली भाजपा आज देश का विकास करने के साथ अंत्योदय के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है.
प्रदेश के सभी बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया
रविवार को प्रदेश के सभी 65 हजार 14 बूथों पर प्राथमिक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित कर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया. पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगाया. उज्जैन में भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल, महापौर मुकेश टटवाल, जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं नगर निगम सभापति कलावती यादव ने पार्टी कार्यालय में झंडा लगाकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान बैंड-बाजे के साथ जुलूस भी निकाला गया और कार्यकर्ताओं को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई. जिले के सभी बूथों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए.
जबलपुर कार्यालय में प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद सुमित्रा वाल्मीक, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, प्रदेश मंत्री व सांसद आशीष दुबे, जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अशोक रोहाणी एवं अभिलाष पाण्डे ने संगोष्ठी में सहभागिता कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस पर जिले के सभी बूथों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.
सागर संभागीय कार्यालय में प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान कर संगोष्ठी में सहभागिता की. ग्वालियर जिला कार्यालय में पार्टी की सांसद भारत सिंह कुशवाह, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माया नारोलिया एवं जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने पार्टी का झंडा फहराकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया और कार्यक्रम को संबोधित किया.
भोपाल जिले के सभी बूथों पर स्थापना दिवस मनाया गया. नरेला विधानसभा के बूथ पर प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, इंद्रपुरी मंडल में प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा उत्तर विधानसभा के गुरूनानक मंडल के लालघाटी स्थित पंडित दीनदयाल के प्रतिमा स्थल पर पार्टी का झंडा फहराया. टीटी नगर मंडल के समता चौक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति तथा हुजूर विधानसभा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने पार्टी का ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसी तरह अन्य जिलों में सभी बूथों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए और भाजपा का झंडा फहरा कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया.
तोमर
You may also like
शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक, फिर घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी. माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश ⁃⁃
महिलाओं की सेहत पर वास्तु दोष का प्रभाव: जानें कैसे बचें
नवविवाहित जोड़े का कमरा घर की इस दिशा में कभी नहीं बनवाएं, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ⁃⁃
दाढ़ी-बाल हफ्ते में किस दिन कटवाने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, बनता है अकाल मृत्यु का योग? ⁃⁃
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक की, भावी रणनीति पर हुई चर्चा