— नगर विकास मंत्री ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट देकर किया सम्मानित,समीक्षा बैठक
वाराणसी,05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने वाराणसी नगर निगम के अफसरों को सुबह निरीक्षण के लिए निकलने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर जल जमाव होने की संभावना है. जिसका तत्काल निस्तारण कराया जाए. और उन स्थानों पर कीटनाशक दावों का छिड़काव कराया जाए, जिससे कि संचारी रोग फैलने की आशंका को समाप्त किया जा सके.
नगर विकास मंत्री sunday को यहां सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अफसरों को दिशा —निर्देश दे रहे थे. तीन अक्टूबर को हुई रिकार्ड बारिश में करंट लगने से एक युवक की मौत को लेकर नगर विकास मंत्री मंत्री ने दुख जताया और कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक तथा नगर आयुक्त अक्षर वर्मा और अन्य विभागीय अफसर आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें . शहर में जितने भी बॉक्स खुले हुए हैं उनको ढक दिया जाए. दोबारा इस तरह की घटना ना होने पाए.
महापौर अशोक कुमार तिवारी की उपस्थिति में नगर आयुक्त ने विभागीय कार्यों के प्रगति की जानकारी प्रस्तुतीकरण से दी. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर की साफ सफाई के लिए नगर निगम विशेष प्रयास कर रहा है. 1 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रतिदिन एक जीबी पॉइंट को समाप्त कराया गया. तथा वहां पर सौंदर्यीकरण कराया गया, साथ ही 156 घंटे सफाई अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि आलोक विभाग में सिर्फ दो अवर अभियंता है, पद खाली होने के कारण कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने ट्रांसफार्मर स्टेशन के लिए भूमि की आवश्यकता बताई. इस संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि बिजली विभाग भूमि का चयन करा दें . जिससे विभाग को भूमि उपलब्ध कराई जा सके. नगर आयुक्त ने प्रस्तुतीकरण में डोर टू डोर कूड़े के कलेक्शन की प्रगति भी बताई. वर्तमान समय के चयनीत 6 मॉडल वार्ड में सभी सुविधाएं प्रदान किए जाने के प्रयास को बताया. नगर आयुक्त ने बीट मैप अप के निर्माण के बारे में बताया . जिससे सफाई कर्मियों की तैनाती और उनकी उपलब्धता की जानकारी प्राप्त हो सके. साथ ही वर्तमान समय थ्रीडी डिजिटल मैप पर बीट निर्धारण की प्रक्रिया को बताया.
नगर आयुक्त ने बताया कि मॉडल 6 वार्डों में कुल 141 मोहल्ले हैं . जिनमें से 2 अक्टूबर को 36 मोहल्ले को मॉडल मोहल्लों के रूप में घोषित किया गया है, इन 36 मोहल्ले में नगर निगम कूड़े का कलेक्शन तथा सोर्स सेग्रीगेशन 100 फीसद करा रहा है. बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने चितईपुर, अखरी बाई पास हाईवे के बीच में लोक निर्माण विभाग के जल निकासी की व्यवस्था और जल भराव के बारे में बताया. इस संबंध में मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से वार्ता कर समस्या का निराकरण के लिए आश्वासन दिया. बैठक में मंत्री ने जलनिगम के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान नगर विकास मंत्री ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया.
समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सुभाष सिंह, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, आनंद कृष्ण चंद्र, सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण मिश्रा, इंद्र विजय सिंह यादव, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के चौधरी भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
राजनाथ सिंह करेंगे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती
दार्जिलिंग में बादल फटने और भारी बारिश से अभूतपूर्व तबाही, सिक्किम से संपर्क टूटा : हर्षवर्धन श्रृंगला
बिहार में 6 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर राजद नेता तेजस्वी के साथ झामुमो की बैठक
यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा रहा रूस: वोलोडिमिर जेलेंस्की
महिला विश्व कप: मुनीबा अली को रन आउट दिए जाने के तरीके पर पाकिस्तान की कप्तान ने उठाए सवाल