Next Story
Newszop

आजसू ने नाइजर में फंसे पांच मजदूरों की रिहाई की मांग की

Send Push

रांची, 30 अप्रैल .

नाइजर में आतंकवादियों के शिकार झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर क्षेत्र के पांच मजदूरों की रिहाई को लेकर आजसू पार्टी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.

आजसू पार्टी के नेता संजय मेहता ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और नाइजर में भारत के राजदूत सीताराम मीना को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

यह घटना 25 अप्रैल को नाइजर की राजधानी नियामे से लगभग 115 किलोमीटर दूर तिल्लाबेरी में घटी. यहां आतंकवादियों ने एक पावर ट्रांसमिशन साइट पर हमला किया.

इस हमले में 12 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई और बगोदर के पांच मजदूरों संजय महतो, चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू कुमार और उत्तम महतो का अपहरण कर लिया. ये मजदूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) के प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. संजय मेहता ने पत्र में सभी मजदूरों के पासपोर्ट विवरण और संपर्क जानकारी भी मंत्रालय को दी है. साथ ही उनके परिजनों की चिंता और व्यथा को रेखांकित किया है. उन्होंने विदेश मंत्री और भारत के राजदूत से इस गंभीर मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर मजदूरों की सकुशल वतन वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now