मुरादाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मुरादाबाद की सभा शनिवार को कचहरी स्थित आईएमए हाल में सम्ंपन हुई। जिसमें मुख्य रूप से आगामी सत्र 2025-26 के चुनाव के लिए चुनाव आयोग की घोषणा की गई। जिसमें डॉ. बबीता गुप्ता को मुख्य चुनाव अधिकारी और डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा और डॉ. भगत राम राणा को चुनाव अधिकारी बनाया गया। चुनाव अधिकारी ने सभी पदों पर नामांकन आमंत्रित किये हैं और इसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त बताई गई। सभा का संचालन सचिव डॉ. सुदीप कौर ने किया।
अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने शांति पूर्ण तरीके से चुनाव का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ सर्जन डॉ. मगन मेहरोत्रा ने रोबोटिक सर्जरी के बारे में विस्तार से बताया। आईएमए मुरादाबाद ने डॉ. मगन मेहरोत्रा को उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और परीक्षाओं के लिए सम्मानित किया। डॉ रूबी चुघ ने चुनाव से पहले सभी से अपना मताधिकार जमा करने का आग्रह किया ताकि उन्हें मतदान का अधिकार मिल सके।
सभा में डॉ. नवनीत मदान, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. रवि गंगल, डॉ. सुधीर मिड्ढा, डॉ. नितिन बत्रा, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. अरुण चुघ, डॉ. सीपी सिंह, डॉ. गिरजेश कैन, डॉ. जेएम महाजन, डॉ. पीके पांडे, डॉ. जेसी अरोरा, डॉ. अनुराग दुबे, डॉ. यूसी रस्तोगी, डॉ. गोपेश मेहरोत्रा, डॉ. पीएस तोमर, डॉ. आरके जैन, डॉ. रावत, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. आरके जैन, डॉ. चतुर्वेदी डॉ. क्षिति राणा, डॉ. अनंत राणा आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
विश्व हेपेटाइटिस दिवस : 'साइलेंट किलर' से सावधान, जागरूकता है उपाय
बर्थडे स्पेशल: चुलबुली आयशा जुल्का को 'कुर्बान' ने दिलाया बड़ा मुकाम, 'दलाल' में काम करने का रहा मलाल
11 नर्सें एकˈ साथ हो गई प्रेग्नेंट, हॉस्पिटल भी हैरान, लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है
जीजा-साली से अकेलेˈ में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
भारत-सिंगापुर के बीच जोधपुर में शुरू हुआ सैन्य अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र'