नई दिल्ली, 21 मई . मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में भारत के एच.एस. प्रणय और सतीश करुणाकरण ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है. हालांकि, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया.
प्रणय ने दिन की शुरुआत करते हुए जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-16 से हराया. यह मैच एक घंटे 22 मिनट तक चला. इसके बाद सतीश करुणाकरण ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए ताइवान के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ तिएन चेन को सिर्फ 39 मिनट में 21-13, 21-14 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह दिन शानदार रहा, क्योंकि भारत के युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने भी ब्रायन यांग (कनाडा) को 20-22, 21-10, 21-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
वहीं, महिला एकल में पी.वी. सिंधु का खराब फॉर्म जारी रहा. वह सुपर 500 श्रेणी के इस टूर्नामेंट के पहले दौर में वियतनाम की गुयेन थुई लिन्ह के खिलाफ 11-21, 21-14, 15-21 से हारकर बाहर हो गईं.
—————
दुबे
You may also like
2025 में लौट आई Kawasaki Ninja 400 नई स्टाइल के साथ – पहला लुक देख कर रह जाएंगे दंग!
Sugar Level : ब्लड शुगर लेवल तुरंत घटाने वाला ये जादुई पत्ता, 45 दिनों तक नहीं होगी कोई बढ़ोतरी
राजस्थान का बर्ड विलेज! उदयपुर के इस गांव में इंसानों और पक्षियों की अनोखी साझेदारी, दुनियाभर से आते हैं पक्षी प्रेमी
मुंबई की ये कंपनी इंटर्नशिप के लिए दे रही है 10 रुपये महीना? JOB पोस्ट हुई वायरल तो सोशल मीडिया पर क्लेश हो गया
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग वाली याचिका खारिज की, जानें क्या दी वजह?