रांची, 06 नवंबर(Udaipur Kiran) . नगर निगम शहर को स्वच्छ और कूड़ा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में शहर के रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के साथ बैठक हुई.
बैठक में अपर प्रशासक ने कहा कि स्वच्छ रांची का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब सभी होटल और रेस्टोरेंट अपने स्तर पर गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखें. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने कूड़ा उठाने से लेकर उसके निस्तारण और प्रोसेसिंग तक की पूरी व्यवस्था एक सुव्यवस्थित तरीके से बनाई है.
उन्होंने बताया कि निगम की एजेंसी मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन घर, भवन, रेस्टोरेंटों सहित अन्य जगहों से गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाती है. एकत्रित गीला कूड़ा झिरी स्थित गेल के सीबीजी प्लांट में भेजा जाता है, जहां से बायोगैस और जैविक खाद बनाई जाती है.
बैठक में मौजूद रेस्टोरेंट और होटल संचालकों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना की और कहा कि वे स्त्रोत पर कूड़ा अलग करने की व्यवस्था पूरी तरह लागू करेंगे.
बैठक में सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, राहुल यादव, जोनल सुपरवाइजर, पीएमसी प्रतिनिधि और अन्य निगम अधिकारी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

महागठबंधन की जीत के बाद अखिलेश यादव का बयान: 'नई पीढ़ी के दम पर बिहार में होगी बदलाव की शुरुआत'

हिमाचल के कई इलाकों का माइनस में पारा, एक सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम

(अपडेट) गुजरात के उपमुख्यमंत्री संघवी ने सरहदी गाँव मोटी छेर में जवानों के साथ किया सामूहिक राष्ट्रगीत

'वंदे मातरम' गीत का प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा: अमित शाह

नंदिता दास ने बचपन के स्कूल में जाकर ताजा की पुराने यादें, कहा- आज भी वे मूल्य मेरे अंदर हैं




