पानीपत, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत मतलाैडा स्थित सुंदर नगर में गुरुवार की रात को आई तेज बारिश के बीच एक पुराने मिट्टी के मकान की छत अचानक जोरदार आवाज के साथ गिर गई, जिससे कमरे में सो रहे पति पत्नी मलबे में दब गए। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे दोनों को बाहर निकाला गया। जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब तीन बजे हुआ।
तेज बारिश की वजह से मिट्टी और लकड़ी की कड़ियों से बनी छत ढह गई। छत गिरते ही पूरा मलबा पति पत्नी पर आ गिरा। पड़ोसियों ने शोर सुनकर बचाव कार्य शुरू किया और पहले पति को निकाला, लेकिन 42 वर्षीय पत्नी रूबी को निकालने में थोड़ा वक्त लग गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, दोनों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। छत गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मलबा हटाना शुरू किया।
सबसे पहले सुरेंद्र को मलबे से निकाला गया, जो बेहोशी की हालत में था। रूबी को करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दंपति पिछले छह साल से सुंदर नगर में कृष्ण कुमार के मकान में किराए पर रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मकान मालिक कृष्ण कुमार का कहना है कि वह मकान की समय-समय पर मरम्मत करवाता रहता है। लेकिन पुराना निर्माण और भारी बारिश की वजह से यह हादसा हो गया। थाना मतलाैडा पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है । अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
"जितनी गोली मारनी है मार!"—पति की जान लेते समय प्रेमी से क्या बोली बीना? सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें '
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष, वरना हो सकते हैं नुकसान '
ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट, आदिवासियों का छिना जा रहा हक: मल्लिकार्जुन खड़गे
ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै