हरिद्वार, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नवरात्र पर्व पर हरिद्वार पुलिस ने जनता को बड़ी सौगात दी है. ऑपरेशन रिकवरी के तहत सिडकुल थाना पुलिस ने 70 चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे.
पुलिस Captain प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 14 लाख 68 हजार रुपये आंकी गई है. मोबाइल पाकर पीडि़तों के चेहरे खुशी से खिल उठे. कई लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने फोन की वापसी की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने त्योहार से पहले उनकी मुस्कान लौटा दी.
चोरी और गुम मोबाइल की बरामदगी में सीईआईआर पोर्टल बेहद कारगर साबित हुआ. पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर एएसपी सदर निशा यादव के नेतृत्व में सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा और उनकी टीम ने लगातार प्रयास करते हुए यह बड़ी सफलता हासिल की.बरामद मोबाइलों में कई फोन सिडकुल की कंपनियों में कार्यरत बाहरी राज्यों से आए कर्मचारियों के हैं, जबकि कुछ स्थानीय निवासियों के भी हैं.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अतीत को याद कर आज भी कांप` जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
जुबीन गर्ग का आद्यश्राद्ध और श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
नवमी पर बारिश से फीकी पड़ी पूजा की रौनक
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम` रखे जवानी और दूर करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले
V Mart Retail ने 3 महीने में 25 नए स्टोर्स खोलें, Q2 में रेवेन्यू 22% से बढ़ा, शुक्रवार को शेयर में दिखेगी हलचल