हकृवि में 21 दिवसीय ‘विस्तार प्रबंधन’ विषय पर रिफ्रेशर कोर्स का समापन
हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ‘विस्तार प्रबंधन’ विषय पर 21 दिवसीय
रिफ्रेशर कोर्स संपन्न हुआ। रिफ्रेशर कोर्स में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु
विज्ञान विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय तथा हरियाणा
कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में
आयोजित किए गए इस कोर्स के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे।
कुलपति प्रो. कम्बोज ने गु़रुवार काे अपने संबोधन में कहा कि वैज्ञानिक शोध कार्यों, नवीनतम
तकनीकों और ग्रामीण विकास से संबंधित सूचनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म, मोबाइल एप और सोशल
मीडिया के माध्यम से शीघ्र पहुंचाना सुनिश्चित करें।
कुलपति ने विस्तार विशेषज्ञों से आह्वान किया कि वे किसानों को अपनी आमदनी
में बढ़ोतरी करने के लिए खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, मधुमक्खी पालन तथा
मत्स्य पालन का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित करें तथा सरकार द्वारा किसानों के
कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी समय पर उपलब्ध
कराएं ताकि वे उपरोक्त योजनाओं का लाभ उठा सकें। कुलपति ने कार्यक्रम के समापन अवसर
पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए बताया
कि इस रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं विस्तार विशेषज्ञों के लिए
किया गया है ताकि विस्तार प्रबंधन हेतु उनकी क्षमता, ज्ञान व कौशल संवर्धन किया जा
सके। डॉ अनुराग ने कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंच का संचालन डॉ. जितेंद्र
भाटिया ने किया। डॉ. योगेश जिंदल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिष्ठाताओं, निदेशक,
वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
खुशी-खुशी ताजमहल पहुंची विदेशी युवती, खूबसूरती देख` कर दी उल्टी, बोली- 'इतना गंदा…
पति के घर से भागी प्रेमिका ने` चलती ट्रेन में की प्रेमी से शादी, कहा-भर दो मांग, कर लो सपना पूरा
रात को सोने से पहले भूलकर भी` न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
Kantara Chapter 1 की बॉक्स ऑफिस सफलता और सनी संस्कारी की कमाई में गिरावट
ऊंट के आंसुओं से सांप के जहर का इलाज: नई रिसर्च में खुलासा