धमतरी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । शराब के नशे में धुत एक शिक्षक स्कूल पहुंचा। ठीक से चल पा रहा था न बात कर पा रहा था। ग्रामीणों ने जब इस शिक्षक का वीडियो बनाया, तो शिक्षक कहने लगा, मुझे सस्पेंड करा दो। शराबी शिक्षक का जब वीडियो मोबाइल पर प्रसारित हुआ, तो जिला शिक्षा अधिकारी ने इस शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मगरलोड ब्लाक में प्राथमिक शाला छोटी करेली संचालित है। यहां पदस्थ एक शिक्षक शराबी है, जो शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। शिक्षक कक्ष में अधिक नशा होने पर बड़बड़ा रहे थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो कुछ ग्रामीण युवा स्कूल पहुंचकर मोबाइल पर नशेड़ी शिक्षक का वीडियो मोबाइल से बनाया। वाट्सएप पर शराबी शिक्षक का यह वीडियो प्रसारित हुआ। बीईओ के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी तक इस शराबी शिक्षक का वीडियो पहुंचा। वीडियो में शराबी शिक्षक यह बोलते हुए नजर आ रहा है कि वह सस्पेंड होना चाहता है, लेकिन कोई सस्पेंड नहीं कर रहा है। ऐसे में शराबी शिक्षक के इस रवैया को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने तत्काल प्रभावित से उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही आगे जांच कर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बावजूद कोच गंभीर ने इन खिलाड़ियों पर जताया गुस्सा
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या