नई दिल्ली, 04 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वक्फ संशोधन विधेयक-2025 पर संसद की मुहर लगने पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर कहा कि अब हम ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा. हम व्यापक रूप से प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब हम अधिक मजबूत, अधिक समावेशी और अधिक दयालु भारत का निर्माण भी कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ”दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव था. इससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों, पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचता था. संसद द्वारा पारित कानून पारदर्शिता को बढ़ाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा भी करेंगे.” उन्होंने लिखा, ”संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है. इससे विशेष रूप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं.”
—————
/ मुकुंद
You may also like
Hanuman Jayanti 2025: खुलने जा रही हैं हनुमान जयंती पर इन तीन राशि के जातकों की किस्मत, बन रहे कई दुर्लभ संयोग
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ◦◦ ◦◦◦
'ये मेरा ग्राउंड है और मैं...' RCB के जबड़े से जीत छीनने के बाद गरजे KL Rahul; क्या आपने देखा ये बवाल सेलिब्रेशन?
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ◦◦ ◦◦◦
GPS टोल सिस्टम: फास्टैग का नया विकल्प