धर्मशाला, 21 अप्रैल . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत दो लोगों से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन जसूर के नजदीक छतसेली में गश्त के दौरान आरोपित अभिषेक राणा, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी सोलधा व आकर्षित, पुत्र माता दास, निवासी त्रिलोकपुर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.10 ग्रांम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच में यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
बच्चा पैदा करने में कमजोर होते हैं टाइट कपड़े पहनने वाले पुरुष, रिसर्च में हुए कई बड़े खुलासे ⤙
इस अरबपति ने निकाला गंजेपन का तोड़, कहा – ये 3 तरीका अपनाने के बाद कभी नहीं झडेंगे बाल ⤙
दिमाग को कमजोर करने वाले खाद्य पदार्थ: जानें क्या हैं ये
चावल के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या हैं नुकसान
ठेले पर बिकने वाली इस चीज का सेवन करने से दूर होती है लिवर कैंसर, मरीज को जल्द मिलती है राहत ⤙