भोपाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल आज (शुक्रवार काे) बैतूल जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दाैरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा मीडिया प्रदेश प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल सुबह 11 बजे मुल्ताई पहुंचेंगे। मुल्ताई में वे सर्व मंगल कावड़ यात्रा में हिस्सा लेंगे। बैतूल में खंडेलवाल का व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद वे दोपहर 01.00 बजे केशर बाग जे.एच. कॉलेज रोड सिविल लाईन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्षहेमंत खण्डेलवाल छात्रों के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर दाे बजे जिला भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारी एवं दोपहर तीन बजे प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही आशीष उषा अग्रवाल ने जानकारी दी कि वे शाम चार से छह बजे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगे। गाैरतलब है कि हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद बैतूल की तीसरी यात्रा है। इससे पहले वे सात जुलाई को पहली बार और गुरु पूर्णिमा पर दूसरी बार बैतूल आए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
वाराणसी: संगमेश्वर महादेव मंदिर, सावन माह में जलाभिषेक का अनूठा महत्व
क्या ब्लैकहेड्स बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती? ये उपाय करेंगे कमाल
Air India Plane Crash: ये कोई टिंडर डेट पर गए दो लोग नहीं हैं... पायलट पर लगे आरोप पर इंडियन एक्सपर्ट का करारा जवाब
भाई का बलिदान, मां की मजदूरी और बेटे का संघर्ष! अब गांव का बेटा बनेगा डॉक्टर, पढ़िए संघर्ष की दिलचस्प कहानी
Free electricity yojana: जाने सरकार कब से लागू कर रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, कौनसे महीने का बिल आएगा....