काठमांडू, 01 मई . भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस समय अधिकांश देशों में पाकिस्तान के दूतावासों के सामने विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन नेपाल में यह पहली बार हुआ जब पाकिस्तानी दूतावास के अंदर जाकर वहां के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में पहलगाम आतंकी हमले के लिए सेना प्रमुख असीम मुनीर को दोषी बताया गया. मुनीर के भड़काऊ भाषण के कारण पहलगाम घटना होने की बात कहते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
यह वाकया बुधवार को काठमांडू में हुआ जब हिन्दू राष्ट्र स्वाभिमान जागरण अभियान के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के दूतावास के अंतर एक ज्ञापन दिया. वैसे तो काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन पहली बार पाकिस्तानी दूतावास के भीतर जाकर दूतावास के कर्मचारियों को दिए ज्ञापन में उनके ही कूटनीतिक अधिकारियों के सामने पहलगाम घटना के लिए उन्हें दोषी बताया गया.
अभियान के महासचिव देवेश झा ने कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया. इसका नतीजा है कि पहलगाम में धर्म पूछ कर हिन्दुओं को गोली मारी गई. उन्होंने कहा कि इन आतंकियों से मुनीर की कोई न कोई सांठगांठ जरूर रही होगी.
ज्ञापन में यूएन चार्टर्ड का हवाला देकर धर्म के नाम पर एक नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने सहित 26 लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. ज्ञापन में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2178 का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की कार्रवाई को रोकने की भी मांग की गई है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
आईपीएल 2025: मुंबई ने 100 रन से जीता मैच, राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर
पारिजात के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य के लिए 15 चमत्कारी फायदे
Heart Attack: क्या आपको भी बार-बार इस तरह आता है पसीना? तो हो जाएं सावधान! वरना आ सकता है हार्ट अटैक 〥
आपके पेट में भोजन पच रहा है या सड़ रहा है पता लगाए और समस्या से निजात पाएं‟ 〥
स्वयं बजरंगबली होंगे इन 3 राशियों पर मेहरबान, शुक्रवार की सुबह होने से पहले बिजली की तरह चमकेगी किस्मत