रांची, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, पुंदाग में भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजन हुआ।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री राधा-कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया गया। साथ ही 101 किलोग्राम केसरिया मेवा युक्त खीर का विशेष महाभोग अर्पित किया गया। इसे पुजारी अरविंद पांडे ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भगवान को समर्पित किया।
इस अवसर पर भजन गायक मनीष सोनी, निर्मल जालान और सज्जन पाड़िया ने कई मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में लगभग कई श्रद्धालुओं अन्नपूर्णा महाप्रसाद का लाभ उठाया।
मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया कि यह दिन गुरु के प्रति श्रद्धा, आत्मिक जागृति और साधना की प्रेरणा का प्रतीक है।
अनुष्ठान में डुंगरमल अग्रवाल, मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, शिवभगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मधु जाजोदिया, विशाल जालान सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने खामदमोवा को हराया, हरिका भी तीसरे दौर में पहुंचीं
आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ पीटर मूर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
SI पेपर लीक केस में सरकार की सफाई! हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, क्या रद्द होगी 2021 की भर्ती परीक्षा?
5 गेंद में 5 विकेट, आयरलैंड के ऑलराउंडर ने मचाया वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका, ऐसा करने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने
सावन में बन रहा दुर्लभ राजयोग! लीक्ड वीडियो में जाने सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु, मंगल और चंद्र मिलकर किन राशियों को पहुंचाएंगे सफलता के शिखर तक