मुरादाबाद, 14 अप्रैल . भाजपा मुरादाबाद महानगर इकाई के तत्वावधान में बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाई गई.
भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि भारतीय संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाती है यह दिन उनके जीवन के संघर्षों को ही याद नहीं दिलाता बल्कि न्याय सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए जरूरी है. डॉ बाबा साहेब एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, विधि वित्ता एवं भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व में से एक थे. डॉ भीमराव अंबेडकर 14 अप्रैल 1891 मध्य प्रदेश के महू के एक दलित परिवार में जन्मे थे उनका पूरा नाम भीमराव रामजी अंबेडकर था उन्होंने बचपन से ही सामाजिक भेदभाव का सामना किया समाज में उनके साथ भेदभाव किया लेकिन उन्होंने इन सब कठिनाइयों को अपनी शिक्षा के मार्ग में नहीं आने दिया. बाबा साहब शिक्षा के क्षेत्र में अधिक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व थे.
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा, दिनेश शीर्षवाल, नत्थूराम कश्यप, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता व राहुल सेठी, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमिष जायसवाल, राहुल शर्मा, नवदीप टंडन, दिनेश सिसोदिया, विशाल त्यागी, हेमराज सैनी, चंद्र प्रजापति, शम्मी भटनागर, अजय वर्मा, सर्वेश पटेल, शशि किरण विक्की अरोरा, शहाबुद्दीन, सौरभ सक्सैना,बंटी सैनी, सुमित चौहान, प्रशांत कुमार, हरिओम सैनी आदि उपस्थित रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
उड़ गए सारे बाल, बिखर गई राखी की खूबसूरती, अब ऐसी दिखती है 'करण अर्जुन' की मां ˠ
यशस्वी जायसवाल: संघर्ष से सफलता की कहानी
बॉलीवुड की वो अश्लील फिल्में जो हुईं बैन| आज भी लोग चोरी-छिपे देखते हैं ये फिल्म ˠ
बिल्ली के रोने के संकेत: क्या है इसका अर्थ?
शाहरुख खान के परिवार में नए सदस्य का स्वागत, बेटी सुहाना के साथ दिखे